Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisment header

20 + best holi shayri, wishes 2021 || मजेदार होली शायरी 2021


Best holi shayri 2021 in hindi 



Holi shayri in hindi , holi ki shubhkamnaye shayri, holi status for whatsapp and facebook, holi shayri with image ,

हर साल की तरह इस साल भी होली आ चुकी है और हम फिर इस त्योहार को हर्षो उल्लास से मनाते है । तो ऐसी ही best holi shayri , holi shayari in hindi 2021, holi shayri, holi bdhayi shayri,  होली शायरी इन हिंदी, बेस्ट होली शायरी , होली की शुभकामनाएं शायरी, हम आपके लिए लेकरके आये है। जहां पर हम इन शायरियों को पढ़कर काफी लुफ्त उठाएंगे , तो चलिए शुरू करते है अपनी इस मजेदार पोस्ट को पढ़ना । 



Happy holi to all of you 



Happy Holi shayari 



गुजिया की महक आने से पहले,
 रंगों में रंगने से पहले ,
 होली के नशे में डूबने से पहले ,
 हम आपसे कहते है 
 हैप्पी होली सबसे पहले  ।।





खा के गुजिया पीके भंग ,
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग ,
बजा के ढोलक और मृदंग, 
खेले होली हम तेरे संग ।।


Happy holi


Happy holi 




Holi shayari in  Hindi 

दिलो के मिलने का मौसम है,
 दूरियां मिटाने का मौसम है ,
 होली का त्यौहार ही ऐसा है ,
 रंगो में डूब जाने का मौसम है ।



दिलो के मिलने का मौसम है ,
दूरियां मिटाने का मौसम है ,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
 रंगो में डूब जाने का मौसम है  ।।




Holi ki wishes 

खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए,
 दिन का उजाला शान बन के आए ,
 कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी,
  ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए ।।

हैप्पी होली 






Holi ki subhkamnaye 




निकलो गलियों में बना कर टोली ,
भिगा दो आज हर एक की झोली ,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो ,
वरना निकल लो, लगा के रंग ,
कह के हैप्पी होली ।।
😂😃😄😋😃😂







Holi shayri wishes, quotes , message 

राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी, 
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी, 
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली, 
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली।
पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली चाँद से उसकी, 
चांदनी बोली खुशियों से भरे, 
आपकी झोली मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली


हैप्पी होली टू आल 






होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा ,
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा ,
यही तो असली रंग है ज़िंदगी का ,
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा ।।

 हैप्पी होली








गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार, 
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, 
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार, 
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार..!!








गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार, 
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार, 
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार, 
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.









गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है,
 सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है ।
मुबारक हो आप को होली का त्यौहार ,
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।




Happy holi shayri wishes, quotes, message 


लाल रंग आपके गालों के लिए ,
काला रंग आपके बालों के लिए ,
नीला रंग आपकी आँखों के लिए ,
पीला रंग आपके हाथों के लिए ,
गुलाबी रंग आपके सपनो के लिए ,
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए ,
हरा रंग आपके जीवन के लिए ,
होली के इन 7 रंगों के साथ ,
आपके पुरे परिवार को रंगभरी शुभकामनाएं।।







प्यार के रंगों से भरो पिचकारी ,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली ,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली।।






इस से पहले होली की शाम हो जाए, 
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए, 
भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए 
क्यू ना होली की अभी से राम राम हो जाए











हफ़्तों तक खाते रहो, 
गुझिया ले ले स्वाद,
मगर कभी मत भूलना 
नाम भक्त प्रहलाद ।।












Happy holi shayri in hindi 


आपको और आपके परिवार को ,
होली की खुब सारी शुभकामनाये ।।
इसी दुआ के साथ आपके व आपके परिवार के साथ 
सभी के लिए सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो। 
होली की खुब सारी शुभकामनाये….



इन्हें भी पड़े 











होली शुभकामनाएं शायरी इन हिंदी

खुशियों से हो ना कोई दुरी 
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी ,
रंगो से भरे इस मौसम में रंगीन हो ,
आपकी दुनिया पूरी हैप्पी होली ।।









निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली, 
भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली, 
हँस दे अगर वो तो उसे बाहों में भर लो, 
नहीं तो निकल लो वहाँ से कहकर, हैप्पी होली…!!









अब क्या खा़क मनाऊँगा होली ,
जब वो ही किसी और की हो ली ।।
😌😋😋😋😋😋


होली की शुभकामनाएं शायरी 

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार ,
सूरज की किरण खुशियों की बहार ,
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार ,
शुभ हो आपको होली का त्यौहार।।










सोंचा किसी अपने को याद करे ,
अपने किसी ख़ास को याद करे ,
किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने का,
 दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे।।




Post a Comment

0 Comments