Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisment header

लालकुआ को रवाना हुई वसई रेल स्टेशन से स्पेशल ट्रेन

लालकुआं को रवाना हुई स्पेशल ट्रेन वसई रेल स्टेशन से 1300  उत्तराखंडी कल पहुचेंगे अपने वतन  - 

स्पेशल ट्रेन


देहरादून - उत्तराखंड सरकार  लॉक डाउन में फसे अपने उत्तराखंड के भाई बहनों को वापस लाने के लिए तेजी से प्रयास कर रही है । इसी क्रम के अनुसार आज दोपहर 1 :50  में महाराष्ट्र के वसई रेल स्टेशन से  स्पेशल ट्रेन हलद्वानी  लालकुआं को रवाना हो गई है । जिसमे करीब 1300 उत्तराखण्डी सवार होकर के उत्तराखंड को वापस आ रहे है ।


     आज शुक्रवार  दिनांक 22 मई को दोपहर 1: 50 पर एक विशेष  श्रमिक स्पेशल ट्रेन  महाराष्ट्र के वसई रेल स्टेशन से लालकुआ को  रवाना हुई है    जो कल 23 मई को लालकुआं पहुँचेगी और यह संभावना है कि यह ट्रेन लगभग 12 : 30 पर लालकुआ जंक्शन  पहुँच जाएगी 


मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के वसई रेल स्टेशन से श्रमिक स्पेशल  ट्रेन संख्या 09227  दिन में 12 बजे वसई रेल स्टेशन  से प्रस्थान कर  कर 3 : 25 पर सूरत  रेलवे स्टेशन  के बाद 5 : 25 पर बड़ोदरा  जंक्शन पहुँचेगी  तथा रात्रि 9 : 25 पर रतलाम रेलवे स्टेशन तथा 1:40 पर  कोटा रेलवे स्टेशन से चलने  के बाद   सुबह 6 :10 पर भरतपुर  रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी 

1488 किलोमीटर।का रास्ता तय।करने के वाली 24 कोचों की उक्त ट्रैन 6 :55 पर अछनेरा 7 :40 पर मथुरा 9 :30 पर कासगंज  से 24 घंटे 30 मिनट का सफर तय करते हुए दिन में 12 :30 पर शनिवार  को लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी 







Post a Comment

0 Comments