Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisment header

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 173 अभी अभी सामने आये 8 नए मामले

उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमित की संख्या हुई 173 अभी अभी सामने आये 8 नए मामले

 देहरादून   - उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है दिन प्रतिदिन नए नए केस सामने आते ही जा रहे है । शनिवार को  कोरोना मरीजो के 20 नए मामले सामने आए है । जिससे मरीजो की संख्या  173  हो गयी है ! 

अल्मोड़ा में 3 
चंपावत  में 7 
हरिद्वार में 1 
नैनीताल में 2
पिथौरागढ़ में 2 
उत्तरकाशी में 3
देहरादून में 2 
 
अब इन मरीजो की संख्या 173 हो गयी है  पिथौरागढ़ जिले में आज 2 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है । अब लगभग सभी जिले कोरोना के सम्पर्क में आ चुके है ।  उत्तराखंड में अपने आवास पर  अलग अलग राज्यो से लगभग  डेढ़ लाख लोग  लौट कर आ चुके है ।  ऐसे में कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ने की संभावना है ।



4 मई को संक्रमित की संख्या 60 थी जबकि आज इसकी संख्या बढ़कर 173 पहुच गयी है। 
           ऐसे में उत्तराखंड के लिए यह बहुत ही चिंता का विषय बनते जा रहा है ।



Corona  मरीजो की संख्या 

Post a Comment

1 Comments

Thank you