• संचार क्या है और संचार किसे कहते है
एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति तक सूचनाओ का आदान प्रदान करने की कला सचार कहलाती है ।Communication |
संचार शब्द आंग्ल भाषा के media शब्द का हिंदी रूपांतरण है जो लैटिन शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है between यानी की बीच मे ( मध्य में )
आंग्ल भाषा – media – लैटिन भाषा
|
Between
Communication group |
संचार के तत्व (components of communication)
मैसेज (message) --------- प्रेषक(sender)
| प्राप्तकर्ता(receiver)…….माध्यम(medium)
|
फीडबैक (feedback)
संचार के प्रकार –
दोस्तो वैसे तो संचार दो तरह से होता है शाब्दिक और अशाब्दिक
■ अशाब्दिक (हाव भाव का प्रयोग) - ऐसा संचार जिसमे communication के लिए शब्दों के बदले हाव् भाव का प्रयोग होता है
संचार के प्रकार की बात करे तो ये काफी प्रकार के होते है ।
संचार के प्रकार -
★ verbal communication मौखिक संचार
★Written communication लिखित संचार
★ Nonverbal communication अमौखिक संचार
★ Formal and informal communication औपचारिक और अनौपचारिक संचार
★ Interpersonal communication अन्तरवेक्तिक संचार
★ Intrapersonal communication अंत: वैक्तिक संचार
★ Mass communication जन संचार
■ संचार का महत्व
★नियोजन
★ संगठन
★ अभिप्रेणा
★ योजना बनाना
★ फिफनर ने इसे प्रबंध का हृदय कहा है और मिलेट ने इसे संगठन की रक्त धारा की संज्ञा दी है ।
★ साइमन के अनुसार -
“ बिना संचार के कोई भी संगठन नही हो सकता है, क्योंकि तब व्यक्ति के व्यवहार को प्रभावित करने की कोई संभावना समूह में नहीं होगी”
Social media communication |
2 Comments
Thankyou mem
ReplyDeleteInter communication sancha
ReplyDeleteThank you