Pita par Shayari , Pita par best Hindi Shayari , Pita par
Shayari message , Quotes , पिता पर शायरी फोटो,
Pita par Shayari , Pita par Best Sad Heart Touching Shayari
पिता पर शायरी, पिता पर शायरी फोटो image, पिता पुत्र शायरी, पिता पर बेस्ट शायरी, पिता अगर घर पर न हो तो घर
घर नही रहता बहुत सुना सा लगने लगता है ,पिता अपने बच्चो की जरूरतों, उनकी कामयाबी
के लिए निरंतर कुछ ना कुछ प्रयास करता है , पिता ही एक एसा इन्सान होता है जो अपने
बच्चो की हर ख्वाहिस को पूरी करता है ,माँ के लिए तो अकसर कुछ न कुछ लिखा जाता है पर पिता जी के लिए बहुत कम लिखा जाता
है , पिता कभी खुद के लिए कुछ नहीं करता है, वह अपने बच्चो के लिए उनकी जरुरतो के
लिए अपने खुशियों को भी कुर्बान कर देता है ,
Pita ji par best Hindi Shayari , Pita par Best Hindi Heart
Touching Shayari Messages,
थके होते हुए थककर सोते
नहीं देखा
पिता जी को मैंने कभी रोते
हुए नहीं देखा
Pita ji par best Shayari for Whatsapp and Facebook
![]() |
Father's day best shayri |
मुझे छाव में रखा खुद जलता
रहा धुप में
मैंने देखा है एक फ़रिश्ता
अपने पिता के रूप में
![]() |
Pita par shayri with image |
दुनिया में एक पिता ही एसा
इन्सान है
जो चाहता है मेरे बच्चे
मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो
![]() |
Pita par sayari |
मेरी दुनिया मेरा जहान हो
मेरे लिए आप ही सबसे महान
हो,
अगर मेरी माँ , मेरी जमीन
तो पापा आप मेरा पूरा आसमान
हो
![]() |
Best hindi shayri for papa |
मेरी रब से एक गुजारिश है ,
छोटी से लगानी एक सिफारिश
है
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिस है
Pita par best hindi shayari , pita ji best heart touching
shayari in hindi ,
एक पिता एसी हस्ती
है की शायद उनके जीते जी उनको हम पहचान नहीं पाते आईये आज आपको बताते है की पिता
का परिवार में क्या दर्जा है | Pita par Shayari hindi main , pita par best shayari
पिता की सख्ती बर्दास्त
करो, ताकि काबिल बन सको
पिता की बाते गोर से सुनो ,
ताकि दुसरो की न सुननी पड़ी
पिता का सम्मान करो ताकि
तुम्हारी संतान तुम्हारा सम्मान करे
read it also
few line that can be given to father on holi ( holi shayari 2021)
पिता की इज्ज़त करो ताकि
इससे फायदा उठा सको
पिता का हुक्म मानो, ताकि खुशहाल रह सको
पिता के सामने नज़रे झुका कर
रखो ,
ताकि भगवान तुमको दुनिया
में आगे करे
पिता एक किताब है जिस पर
अनुभव लिखा जाता है |
माँ का मुकाम तो बेशक अपनी
जगह है पर पिता का भी कुछ कम नहीं, माँ के
कदमो में स्वर्ग है पर पिता स्वर्ग का दरवाजा है , अगर दरवाजा न खुला तो अन्दर कैसे
जाओगे ?
जो गर्मी हो या सर्दी अपने
बच्चो की रोजी रोटी की फ़िक्र में परेशां रहा है, न कोई पिता के जैसा प्यार दे सकता
है न कर सकता है , अपने बच्चो से
याद रखे सूरज गर्म जरुर
होता है, मगर डूब जाये तो अँधेरा छा जाता है
![]() |
Hindi shayri for papa |
खुशियों से भरा हर पल होता
है
जिंदगी में सुनहरा हर कल
होता है |
मिलती है कामयाबी उनको
जिनके सर पर पिता का हाथ
होता है
![]() |
Papa par best shayari |
अपने पापा को मैं आज क्या
उपहार दूँ
तोहफे दूँ फूलों के या
गुलाब का हार दूँ
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी भी वार दूँ
0 Comments
Thank you