Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisment header

What is Mass media | जन संचार माध्यम

जनसंचार किसे कहते है ? / जन संचार क्या है ? 


Mass media


जब एक व्यक्तियों या कई व्यक्तियो द्वारा यह कार्य व्यापक स्तर पर होता  है अर्थात इनके द्वारा सूचनाओ का आदान प्रदान कई व्यक्तियों या समूह या समाजो में एक ही समय एवं एक साथ होता है तब  यह प्रक्रीया जनसंचार कहलाती है ।

■ जनसंचार  माध्यम   = जन +    संचार + माध्यम
 जन  =      व्यक्तियों का समूह
संचार = प्रसारित करना 
  माध्यम – जिसके द्वारा प्रसारित किया जाय

 जनसंचार माध्यम में संचार शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के चर धातु से हुई है इसका अर्थ है चलना


★  परिभाषा

‘जब कुछ लोगों का समूह अदिसंख्य अज्ञात व विषमजातीय जनसमूह को कुछ विशिष्ट माध्यमो की सहायता से कोई संदेश प्रेषित कर तो वह प्रक्रिया जनसचार कहलाती है’।

जनसंचार वे साधन है जिनके माध्यम से  हम विचार , मनोवर्तीय और प्रभाव निरंतर लोगो तक पहुचाते है ।





Post a Comment

0 Comments