Class 6 science
तंतु से वस्त्र तक
प्रश्न 1 निम्नलिखित तंतुओ
को प्राकर्तिक तथा संश्लेषित में वर्गीकृत कीजिये ।
नायलोन , ऊन , रुई , रेशम ,
पॉलिएस्टर , पटसन |
उत्तर - नायलोन - संश्लेषित
ऊन – प्राकर्तिक
रुई – प्राकर्तिक
रेशम – प्राकर्तिक
पॉलिएस्टर – संश्लेषित
पटसन - प्राकर्तिक
प्रश्न 2 - नीचे दिए गए कथन
सत्य है या असत्य उल्लेख कीजिये।
क ) तंतुओ से तागा बनता है । सत्य
ख ) कताई वस्त्र निर्माण की एक प्रक्रिया है । सत्य
ग ) जुट नारियल का बाहरी आवरण होता है । असत्य
घ ) रुई से बिनोले बीज हटाने की प्रक्रिया को ओटना कहते है । सत्य
ड़ ) तागो की बुनाई से वस्त्र का एक टुकड़ा बनता है । सत्य
च ) रेशम तंतु किसी पादप के ताने से प्राप्त होता है । असत्य
छ ) पॉलिएस्टर एक प्राक्रतिक तंतु है । असत्य
प्रश्न 3 - रिक्त स्थानों
की पूरी कीजिये ।
क ) _______ और ____ से पादप तंतु
प्राप्त किये जाते है।
ख ) _____ और _____ जंतु तंतु है ।
क ) कपास , पटसन
ख ) ऊन , रेशम ,
प्रश्न - रुई तथा जुट पटसन
पादप के किन भागो से प्राप्त होते है ?
उत्तर - रुई कपास के पोधो के फल से प्राप्त होता है, जबकि जूट पादप के तने से प्राप्त होता है ।
प्रश्न – नारियल तंतु से
बनने वाली दो वस्तुओ के नाम लिखिए ?
उत्तर – 1- नारियल की रस्सी ।
2 – नारियल का पैदान ।
प्रश्न - तंतुओ से तागा निर्मित
करने की प्रक्रिया स्पष्ट कीजिये ?
उत्तर - रेशो से तागा बनने की प्रक्रिया की कताई कहते है । इस प्रक्रिया में रुई के एक पुंज से रेशो को खीचकर एंठते है , ऐसा करने से रेसे पास आ जाते है , और तागा बन जाता है । कताई के लिए एक सरल युक्ति हस्त तकुआ का उपयोग किया जाता है , जिसे ताकुला कहा जाता है । हाथ से प्रचलित कताई में उपयोग होने वाली एक ऐसी युक्ति चरखा है । ज्यादा पैमाने पर कताई मशीनो की सहायता से किया जाता है ।
read it also
1 Comments
good information
ReplyDeleteHOW TO FIGHT WITH DEPRESSION in Hindi 2021
Thank you