29 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
केदारनाथ मंदिर |
पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में देवस्थानम बोर्ड के साथ हुई हक हकूकधारियो की पंचगयीं समिति व तीर्थ पुरोहितों की बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व में तय तिथि 29 अप्रैल को ही केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। पर्यटन मंत्री सतपाल महराज ने भी इसकी पुष्टि की है। महाराज के अनुसार हक हकूकधारियो व तीर्थ पुरोहितों ने विश्वास दिलाया है कि इस दौरान लोकडाउन के नियमों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। साथ ही कपाट खुलने के मौके पर रावल की जगह उनके प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
मंगलवार को औंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में देस्थानम बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ पंचगाई. समिति व तीर्थ पुरोहित की बैठक में विस्तार से चर्चा हुई।इसके बाद देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी बीडी सिंह ने घोषणा की कपाट खुलने की तिथि में किसी प्रकार का बदलाव नही किया जा रहा है। कपाट पूर्व घोषित तिथि 29 अप्रैल को सुबह 6:10 बजे ही खोले जाएंगे।
0 Comments
Thank you