Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisment header

उत्तराखंड में आये 7 नए मामले संक्रमितों की संख्या हुई 251

उत्तराखंड में आये 7 नए मामले संक्रमितों की संख्या हुई 251 


देहरादून - उत्तराखंड में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आते जा रहे है  , कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है  बीते दिन शनिवार को उत्तराखंड के नैनीताल जिले में 55 नये मामले सामने आए जो एक बेहद  दुखद रहा। जिससे पूरे प्रदेश में हाहाकार मच गया । आज प्रदेश में 7 नए मामले सामने आ गए है जिसमे ये मामले 
 4 ऋषिकेश
3 चमोली जिले के गैरसैंण  से  पॉजिटिव मामले सामने आए है ।जिससे अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 251 हो चुकी है ।

Corona virus, uttrakhand news
Corona virus 






उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मामले  नैनीताल जिले से आये है । और अब उत्तराखंड के सारे जिले कोरोना की चपेट में आ चुके है । वही एक तरफ खुशी की बााा यह  है कि उत्तराखंड के 59 मरीजों ने  कोरोना वाइरस को मात भी दे दी है ,  बता दे कि अन्य राज्यो से उत्तराखंड में प्रवासीयो के आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रही है , और उत्तराखंड में उचित अस्पतालो कि व्यवस्था ना होने से यह प्रदेश के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है ।  






Post a Comment

0 Comments