एवरेस्ट के विजेता और उत्तराखंड का जवान आज कश्मीर में शहीद
पिथौरागढ़ जनपद के ओखल कांडा पदमपुर निवासी यमुना प्रसाद पनेरू देर रात कुपवाड़ा में शहीद हो गए शहिद जवान अपनी टीम का रेस्क्यू करने बर्फ़ की चोटी में चढ़े थे जहाँ से उनका पैर फिसल गया जिसके कारण जवान सहीद गहरी खाई में गिर गए और उनकी मौत हो गयी यमुना साल 2001 में देश की रक्षा के लिए सेना में भर्ती हुए थे और इन्होंने 2012 में एवरेस्ट की चोटी में चढ़कर अपना और देश का नाम रोशन किया इनका एक 7 साल का बेटा और 8 साल की बेटी साक्षी है जिन्हें वो रोता हुवा छोड़ गए । इनकी पत्नी, माँ माहेष्वरी देवी भाई चंद प्रकाश पनेरू यमुना के शहीद होने की खबर सुनकर शोक में डूबे हुए है।
यमुना पनेरू |
1 Comments
Diwali Quotes
ReplyDeleteDiwali Quotes
Diwali Quotes
Diwali Quotes
Diwali Quotes
Thank you