दोस्तों गवर्नमेंट जॉब के लिए काफी मेहनत करनी होती है तभी हम सरकारी अधिकारी बन सकते है बिना मेहनत के कोई भी पद हासिल नही किया जा सकता है। तो आज हम बात करते है RTO officer की तो दोस्तो इसके लिए काफी सवाल होते है जो हमारे दिमाग मे आते है परंतु हमे उनका सही जवाब नही मिलता है , तो चलिए बात करते है उन सवालों पर तो दोस्तो हमारे ये सवाल है -
1 - RTO OFFICER क्या है ?
2 - RTO OFFICER कैसे बने ?
3 - RTO OFFICER का full form क्या है ?
4 - RTO OFFICER के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
5 - RTO OFFICER के कार्य ?
6 - RTO OFFICER में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
7 - RTO OFFICER के लिए आयु कितनी होनी चाहिये ?
8 - RTO OFFICER EXAM SYLLABUS
हमारा सबसे पहला सवाल है -
★ RTO OFFICER क्या है ?
RTO officer अर्थात क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय
दोस्तो क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भारत सरकार का संगठन होता है यह driver के data base को बनाये रखने का कार्य करता है जिसे RTO officer कहते है।
★ RTO officer का full form
RTO officer - regional transport officer
दोस्तो RTO officer बनने के लिए उसके कार्य जानना बहुत जरूरी होता है -
● Driving license
दोस्तो आप जो भी वाहन चलाते है उसका driving license RTO office से बनता है और driving लाइसेंस कितना जरूरी है ये तो हम सभी जानते है। बिना driving license के गाड़ी चलाना rules के खिलाफ है।
● Pollution test
दोस्तो RTO के द्वारा गाड़ी का pollution test किया जाता है, जो गाड़ी ज्यादा pollution करती है उसका license रद्द कर दिया जाता है ।
● Vehicle registration
अपने vehicle पर कानूनी तौर से हक पाने के लिए उसका registration होना बेहद जरूरी होता है जब भी कोई व्यक्ति नया वाहन खरीदता है। तो उसका रेजिस्ट्रेशन होना बेहद जरूरी है और बिना number plate के कोई भी वाहन चलाना गैर कानूनी होता है।
★ RTO officer कैसे बने
दोस्तो भारत सरकार के एक विभाग द्वारा गाड़ियों का पंजीकरण किया जाता है , जिसे हम RTO officer कहते है। RTO officer बनने के लिए RTO officer eligibility को पूरा करना होता है।
● Qualification -
RTO officer बनने के लिए 10 पास होना बेहद जरूरी है। अगर आप high post में जाना चाहते है तो किसी भी recognized university से graduation होना अनिवार्य है।
RTO officer बनने के लिए male और female दोनों apply कर सकते है।
● Age
RTO officer बनने के लिए आयु सीमा लगभग 21 साल से 30 साल के बीच तक की है। obc उम्मीदवारो के लिए 3 साल की छूट है और sc/st के लिए 5 साल की
RTO officer बनने के लिए आवेदन करना होता है आवेदन बहुत ही आसान है उसके बाद exam देना होता है exam के बाद दो परीक्षायें पास करनी होती है जिसमे एक physical test और दूसरा interview होता है
● Written exam
दोस्तो सबसे पहले इसमे written exam होता है यह परीक्षा 2 घंटे की होती है। और इसमें 200 question पूछे जाते है जिसमे
■ General knowledge
■ English lenguage
■ Envirnment science
■ Economic and social development
■ History of india
■ Geography
■ NEtional and international events
● Physical test
दोस्तो लिखित परीक्षा के बाद इसमें physical test hota है जिसमे आपको पूरी तरह physically fit होना चाहिए
● Interview
लिखित और physical के बाद लास्ट में interview होता है interview के लिए दोनों परीक्षाओं को पास करना आवश्यक होता है बिना परीक्षा पास किये interview नही हो सकता interview में आपकी बुद्धि, योग्यता, छमता, के आधार पर जाचा जाता है और उसके आधार पर आपसे कुछ सवाल किए जाते है। और interview पास होने के बाद आपको RTO officer के लिए चुना जाता है।
RTO OFFICER की salary
Rto officer में काफी अलग अलग रैंक होती है उन रैंक के हिसाब से उनकी सैलरी अलग अलग होती है
15,600 से 50,000 तक होती है ।
Rto officer बनने के लिए syllabus
◆ General knowledge
◆ General English
◆General state language
◆ General studies
◆Optional subject
दोस्तो इसके लिए आपको करंट अफेयर्स का ज्ञान होना आवश्यक है
English और besic math का ज्ञान होना जरूरी है ।
पत्तिदिन न्यूज़पेपर को पढ़ना आवश्यक है।
दोस्तो कैसा लगा आपको हमारा ये post अगर अच्छा लगा हो तो comment box में जरूर बताईयेगा ।
दोस्तो कैसा लगा आपको हमारा ये post अगर अच्छा लगा हो तो comment box में जरूर बताईयेगा ।
1 Comments
Diwali Quotes
ReplyDeleteDiwali Quotes
Diwali Quotes
Diwali Quotes
Diwali Quotes
Thank you