कोई पूछे तो हम We Are Just Friends बताया करते है
![]()  | 
| Adhure alfaaz | 
कोई पूछे तो हम we are just friends बताया करते है ,
सच क्या है हमे भी पता नहीं है ,
हम बस दोस्त है ये यकींन  एक दुसरे को दिलाया करते है ,
10 साल हो गये हमारी दोस्ती को फिर भी
 हम बस आज भी हाथ मिलाया करते है ,
 हम आज जैसे नहीं जो दोस्ती को  ५ दिन नहीं हुए 
पहले  विस्तर पर सुलाया करते है ,
आते है कई लोग  हमे अलग करने पर हमारी दोस्ती के 
आगे भी हर बार हार जाया करते है,
कोई पूछे हमें तो हम बस दोस्त बताया करते है !
सारा दिन हम बात करते है 
 न कोई बात हम छुपाया करते है , 
 कोई पूछे हम क्या है
तो हम बस अच्छे दोस्त  है  बताया करते है ,
हक़ तो कोई नहीं होता हमारा किसी पर 
फिर भी हम एक दुसरे पर हक़ जताया करते है , 
लड़ते नहीं है बच्चो की तरह  छोटी छोटी बातो पर 
 लेकिन हर बात पर एक दुसरे को चिढाया करते है ,
 बाबु सोना दोनों को बोलना पसंद नहीं है 
 इसलिए एक दुसरे को बस नाम से बुलाया करते है ,
कमाते दोनों है हम , मेरी सैलरी ज्यादा है तुमसे
 एसा कभी धौश नहीं जमाया करते है , 
 वैसे तो हम कम ही  मिलते है, 
 पर जब भी मिलते है तो नज़रे न मिलाया करते है 
 हो जब साथ घर में तो कोई शादी की बात करे
 तब एक दुसरे को देख बस मुस्कुराया करते है ,
समझदार हम दोनों ही है फिर भी हर बात समझाया करते है , 
विश्वास करते है हम दोनों बहुत एक दुसरे पर
 इसलिए  कभी किसी के फ़ोन  नहीं चेक किया करते है,  ,
 समझ  नहीं आता हम लोगो को सच बताया करते है या खुद से ही सच छुपाया करते है ।
 कोई पूछे  हम क्या है तो हम बस अच्छे दोस्त बताया करते है ,


0 Comments
Thank you