शायरी
दोस्तों आजकल अक्सर हर कोई शायर हो चुका है, जिसे प्यार हुआ वो एक शायर भी बन गया, इसलिए शायरी लिखना तो आम बात बन चुकी है, कोई दिल टूट जाने पर शायर हो जाता है तो कोई अपने महबूब या महबूबा को खुश करने के लिए। दोस्तों अगर आप भी हिन्दी में शायरीयाँ पढ़ना पसंद करते हैं तो आप एक सही पेज में है यहाँ आपको ढेरों ऐसी शायरीयों का कलेक्शन मिलेगा, जिन्हें आप पढ़ने के साथ साथ औरो को भी भेजना पसंद करेंगे ,
1- इश्क का स्वाद
कड़वा जरूर है मगर बेवफा नहीं !!
इश्क का स्वाद |
2- चंद मुलाकाते
ये मशीनी दौर है शाहिब,
उँगलियो से डिलीट कर दी जाती है ,
चंद मुलाकातों की यादें ।
मशीनी दौर 3- जरुरी था मेरा उससे जुदा होना |
मुश्किल था उस शख्स से अलविदा कहना,
मगर बहुत जरुरी था मेरा उससे जुदा होना ।
जुदा होना ज़रूरी था |
0 Comments
Thank you