गाँव की भोली भाली जनता को लूटकर भागे ये लोग
गुमशुदा |
दोस्तो हमारे गांव बाराकूना / दन्या जिला अल्मोड़ा में पिछले 3- 4 साल पहले ये तीनो व इनके पिता मजदुर बनकर काम की तलाश में नेपाल से आये हुए थे और अपने को काफी गरीब बताते थे। जिससे गांव की जनता को इनके भोलेपन व गरीबी पर काफी दया आ गयी और उन्होंने इन्हें रोजगार दिया खाने के लिए अनाज दिया और रहने को मकान दिया , इनके पास 1 भैस , 13 बकरियां मुर्गियां और 1 कुत्ता था । जिससे इनकी आजीविका काफी सही चल रही थी । लेकिन कुछ समय बाद इन्होंने अपनी बकरियों व मुर्गियों को सस्ते दामों में बेच दिया और इन्होंने गांव की जनता से गाय लाने के बहाने काफी धनराशि इकट्ठा की और ये वादा किया की गाय के दूध को डेयरी में लगाकर आये रुपए से सबका कर्ज दे देंगे जिससे गांव के लोगों को इनकी बातों में यकीन हो गया और गांव का हर व्यक्ति इनकी मदद के लिए तैयार हो गया ,और बाद में भैस व कुत्ते को यही छोड़कर 16 जुलाई की रात्रि को गांव से भाग गए और इन्होंने अपने
पति का नाम - महादेव
पत्नी का नाम - लक्ष्मी
बेटे का नाम हिमाल
बेटी का नाम पार्वती
बताया था । और धीरे धीरे इन्होंने अपने भोलेपन से गांव की जनता का दिल जीत लिया जिससे सभी गांव के लोग मुसीबत में इनकी मदद करने को सदैव ततपर रहते थे
दोस्तो पिछले कुछ दिनों से ये लोग हमारे गांव पचेल में मंदिर के रोजगार में काम के लिए आये हुए थे गांव के सभी लोग इनसे परिचित थे उन्होंने इन्हें गरीब समझकर काम दे दिया जिनसे इनकी रोजी रोटी हो सके परन्तु इन्होंने गांव की जनता को अपने भोलेपन में फसाकर और उन्हें अपनी झूटी परिस्थिति बताकर और झुटे आंसू दिखाकर गांव की जनता से लगभग 40 हज़ार की राशि ले ली और ये वादा किया कि जल्दी ही ये उन्हें लौटा देंगे
इन्होंने पचेल से ही नही बल्कि नायला, बाराकूना, खटोला, कमुवाकूला माडम, शिलंग, से काफी राशि इकट्ठा की और दिनांक
(16 -7-2020) से लापता है
मित्रों आप सभी से नम्र निवेदन है कि इन व्यक्तियों को जल्दी से जल्दी ढूंढने में हमारी मदद करे इन लुटेरों को पकड़ना बेहद जरूरी है दोस्तो अगर ये तीनो व्यक्ति व इनके साथ इनके पिता अगर कही भी दिखे तो हमे जल्दी से जल्दी सूचित करें
हमसे संपर्क करे 8360531814, 9410726460, 9988372054,
Friends, catching these robbers is very important. Somewhere it does not make its victim another village again.
Please friends help us catch them.
पता बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उन्हें 5 हज़ार की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी
2 Comments
बेहतरीन लिखती हैं आप, यूँ ही लिखते रहिए। कामयाबी जरुर मिलेगी। ब्लॉगिंग समय लेता है। लेकिन long run में beneficial है।
ReplyDelete👍👍👍
Thanku so much dear
DeleteThank you