Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisment header

बसंत पंचमी शायरी 2021 || best basant panchmai shayri in hindi



बसंत पंचमी  माँ सरस्वती की होती है पूजा

Basant panchami ka tyohar 



बसंत पंचमी शायरी 2021 - 16 फरवरी  



दोस्तो जैसा की आपको पता है   हिंदी धर्म मे कई सारे त्योहारों को मनाया जाता है ।  और हर त्योहार से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है, ऐसा ही एक त्योहार और आया है बसंत पंचमी  , इसमे मां सरस्वती की पूजा की जाती है। माँ सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है। तो दोस्तो आज की इस पोस्ट  में हम आपको ऐसी ही कुछ बसंत पंचमी से  संबंधित शायरी  बताएंगे अगर पोस्ट पसन्द आये तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजियेगा । 





माँ सरस्वती की कविता 



इस शब्द से भी अंजान होता,
 अगर माँ आपका ध्यान ना होता ।
अनपढ़ गवार भटका ही होता ,
अगर माँ आपका प्यार ना होता ।
ईर्षा , अधर्म , पाप में ही रह जाता ,
अगर सरस्वती माँ आपने दिया ज्ञान नही होता  ।

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाये






मां सरस्वती शायरी 








सरस्वती मा का यह त्योहार 
जीवन  में लाये आपकी खुशिया हज़ार ।।









वीणा लेकर  हाथ मे ,सरस्वती हो आपके साथ मे,
मिले मां का आशिर्वाद हर दिन मुबारक हो आपको बसन्त पंचमी का त्योहार  ।।


सरस्वती पूजा और  बसंत पंचमी का ये दिन मुबारक,






★ तू स्वर की दाता है ,
तू ही वर्णों की ज्ञाता ,
तुझमे ही नवाते शीष ,
हे शारदे मां दे अपना आशीष ,

HAPpy basant panchmi




मंदिर की घंटी आरती की थाली ,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार ,
आपको मुबारक हो बसन्त पंचमी का त्यौहार ,







जीवन का यह बसंत खुशियां दे  अनंत 

प्रेम और उत्साह का भर दे जीवन मे रंग








लेकर मौसम की बहार आया बसंत ऋतु का त्योहार ,
आओ हम सब मिलकर मनाए
दिल मे भर के उमंग और प्यार ,

हैप्पी बसंत पंचमी








माँ सरस्वती की कविता 


इस शब्द से भी अंजान होता
 अगर माँ आपका ध्यान ना होता
अनपढ़ गवार भटका ही होता 
अगर माँ आपका प्यार ना होता
ईर्षा , अधर्म पाप में ही रह जाता 
अगर सरस्वती माँ आपने दिया ज्ञान नही होता 


बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाये












बसन्त पंचमी
 




बसन्त पंचमी शायरी 

आपके शब्दो से हर दर्द को हिफाजत  मिले 
आपकी लेखनी को आज और ताकत मिले 

Post a Comment

1 Comments

Thank you