Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisment header

Levels of measurement in hindi || मापन के स्तर

मापन के स्तर 
Levels of measurement




1- नामित स्तर 

2- क्रमित स्तर

3- अन्तरति स्तर

4- अनुपातिक स्तर 


मापन के स्तर की you tube में वीडियो देखने के लिए video पर  click करे 👇

 







◆ नामित स्तर ( nominal scale ) 



● यह मापन का  सबसे कम परिमार्जित  स्तर है। 

● इस मापन में हम व्यक्तियो वस्तुओं और घटनाओं को उनके गुण विशेषताओं के आधार पर वर्गीकरण करते है।

● इस प्रकार का मापन किसी गुण या विशेषता के आधार पर किया जाता है

● नामित  का अंग्रेजी शब्द नॉमिनल लैटीन का एक शब्द है जिसका अर्थ होता है- "केवल नाम “

● मापन के इस स्तर में, चर में  संख्याओं  का उपयोग केवल डेटा को वगीकृरण  करने के लिये  किया जाता है।

● मापन के इस स्तर में, शब्द, अक्र और अल्फा- न्यूमेरिक प्रतीकों का उपयोग किया जा सकता है। 

● इस प्रकार की मापनी में हम  अंको का प्रयोग वर्ग को इंगित  करने के लिए करते हैं ।

● एक समहू या वर्ग के सदस्यों को प्रायः समान समझा जाता है और इसी  के आधार पर एक समहू को समहू – अ और दूसरे समहू को समहू – ब कहकर पुकारते हैं। 

 ● इस प्रकार के वगीकरण में हम कुछ सांख्यिकीय सिद्धांतों
का उपयोग कर सकते हैं। इसमें हम यह ज्ञात कर सकते हैं कि  कौन सा वर्ग   सबसे अधिक  लोकप्रिय  है।



2 - क्रमित स्तर (ordinal scale )


● यह नामित  स्तर के मापन से कुछ अधिक परिमार्जित होता है । 

● इस मापन में व्यक्तियों वस्तुओं को उनके गुण की मात्रा के आधार मर ऐसे वर्गों में विभाजित किया जाता है ,  जिनसे स्पष्ट अंतर्निहित क्रम निहित  होता है। 



● रैंक या क्रम को इंगित करने वाला मापन क्रमिक होता है। इस मापन में व्यक्तियों,  वस्तुओं, घटनाओं, विशेषताओं, या प्रतिक्रियाओं को किसी गुण के आधार पर एक आरोही क्रम
( Ascending Order) या अवरोही क्रम (Descending Order) में व्यवस्थित करते हैं। 

● इसके इसके पश्चात उन्हें रैंक दी जाती है, जैसे सुंदरता प्रतियोगिता  (Beauty Contest) में मिस इंडिया या मिस  यूनिवर्स का चयन सुंदरता के आधार पर करना ,

● छात्रों को अंको के आधार  पर प्रथम ,  द्वितीय, या तृतीय श्रेणी देना


● क्रमित मापनी के अंन्तरगत वस्तुओं को उनके कोटि  क्रम के अनुसार क्रमबद्ध  किया जाता है, 

● जैसे - 
आइसक्रीम के फ्लेवर व स्वयं की पसंद के अनुसार आइसक्रीम को क्रम में रखना-

1. स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम
2. वनीला आइसक्रीम
3. चाकलेट आइसक्रीम
4. मैंगो आइसक्रीम

● इस मापनी का प्रयोग भौतिक सामाजिक  तथा मनोविज्ञान के क्षेत्र  में किया जाता है, किर भी इसे अत्यधिक  शुद्ध, विश्वसनीय और वैज्ञानिक पद्यति  नही  माना जाता है। 

● यह मापनी दो व्यल्कियों या गुणों के बीच अंतर तो बताती है लेकिन यह नही बता सकती कि यह अंतर कितना है।


3 - अंतराल स्तर ( interval scale )


● यह गुण की मात्रा व परिणाम पर आधारित होता है।

● यह मापन का तीसरा स्तर है।

● इस तरह के मापन में सदस्यों या वस्तुओं में उपस्थित गुण की मात्रा को इस तरह इकाईयों के द्वारा व्यक्त किया जाता है कि किन्हीं दो निरन्तर इकाईयो में अंन्तर  समान रहता है ।


● समान दूरी पर स्तिथ अंक ही उस स्तर के मापन की इकाइयां होती है।

● थर्मामीटर , घंटा महीने , वर्ष, मिनट  इस मापनी के उदाहरण है।

● शेक्षिक, सामाजिक , व मनोवैज्ञानिक चरो का मापन  अंतरित पैमाने पर ही  किया जाता है।

 

4- अनुपातिक स्तर  (Ratio scale )



● यह मापन का सरवोच्च स्तर है । 

● इसे अनुपात आधारित मापन भी कहते है।

● वास्तविक शून्य बिंदु का विद्यमान होना इस स्तर की प्रमुख विशेषता है।

● इस मापन में प्राप्त परिणामो के साथ जोड़ घटाओ गुणा भाग की चारो गणितीय संक्रियाएँ की जा सकती है ।

● अधिकांश भौतिक चर जैसे लंबाई भार दूरी आदि का मापन अनुपात आधारित होता है।









































Post a Comment

0 Comments