SEO, search
engine operator, Google, search console,
SEO क्या है ?
दोस्तों आज के इस युग में जब भी हम किसी
प्रश्न का जवाब जानना चाहते है, तो हम उसे
सीधे गूगल पर सर्च करते है, और गूगल पर हमें उस प्रश्न का जवाब मिल ही जाता है | गूगल
दुनिया का सबसे बड़ा SEO (search engine) है | यहाँ पर हर कोई किसी न किसी
टॉपिक को दिन भर में search करते रहते है| एसे ही google के साथ साथ और भी बहुत
सारे SEO है जिनमे लोग कुछ न कुछ Search करते रहते है जेसे Yahoo, Bing आदि
दोस्तों अकसर हम जब भी google पर कोई topic को search करते है तो आपने देखा होगा की हम लोग जो सबसे टॉप पर जवाब
मिलता है उसे ही देखते है और उसे हम सही समझते है | क्योकि हमको भरोषा उसी पर होता है या उसके बाद के जो 2 या 3 नंबर की पोस्ट पर करते है
| उन्हें सही समझते है हमें एसा लगता है की इसमें सही जवाब होगा और हम उससे संतुस्ट भी होते है, तो सर्च
इंजन ओपरेटर हमारे पोस्ट को सबसे टॉप पर लाने मैं मदद करता है |
दोस्तों अब ये सवाल अकसर ओगो के मन मैं उठता है की हम SEO केसे करे और अपने पेज को गूगल पर केसे रैंक कराये, या फिर गूगल पेज को
first में रैंक केसे करता है या website टॉप में रैंक केसे करती है |
तो दोस्तों जब भी आप कभी गूगल पर जा कर किसी keywords को search करते है तो उस
keywords से related पोस्ट सबसे टॉप में आ जाता है | तो समज लीजिये वह
पोस्ट गगल पर पहली रैंक हासिल किया हुवा है | इसका मतलब की उस website पर SEO का सबसे बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया गया
है, जिससे की उस website पर सबसे ज्यादा
विसिटर आते है |
दोस्तों SEO के लिए आपके पास एक website होनी जरुरी है , website होंने के बाद उसमे कंटेंट होने चाहिए अर्थात आपको उसमे कुछ
आर्टिकल डालकर पब्लिक करनी होगी और उसके
बाद आपको अपने पोस्ट का SEO करना होगा |
दोस्तों अगर आपकी website बिलकुल नई है, तो सबसे पहले आप उसे सभी सर्च इंजन जेसे google yahoo में add करे
·
SEO के लिए आपको सही SEO KEYWORDS का चयन करना चाहिए
|
·
जिन KEYWORDS का आपने चयन किया है उनको
अपने पोस्ट में डाले |
·
website के लिए एक अच्छा डोमेन ख़रीदे |
·
अपनी website का sitemap गूगल पर ऐड करे sitemap.xml करके
होती है |
·
ब्लॉग पर हर रोज एक एक पोस्ट डाले |
·
ब्लॉग का Title और डिस्क्रिप्शन आकर्षक और प्रभावशाली हो |
TYPES OF SEO
दोस्तों SEO दो प्रकार के
होते है |
on page SEO
off page SEO
On Page SEO
On Page SEO का काम आपकी website में और blogger में होता है | इसका मतलब यह है की हमें अपनी website को ठीक वैसे ही डिजाईन करनी है, जो SEO फ्रेंडली हो , SEO के कुछ rules होते है उन्हें follow करके अपनी website पर टेम्पलेट का इस्तेमाल करे | तथा content को बहुत अच्छा लिखे content attractive होना चाहिए ,पड़ने वाला जब उसे पड़े तो उसे पहले तो website में इंटर करते ही अच्छा लगना चाहिए और content में एसे keywords का इस्तेमाल करना चाहिए जो सबसे ज्यादा सर्च किये जाते हो |
on page SEO में ध्यान रखने
वाली बाते -
·
इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा
·
जब भी आप SEO करे तो
· title में keywords का उपयोग करे
·
आर्टिकल या पोस्ट के पहले पेराग्राफ में keywords का
इस्तेमाल करे
·
permalink पोस्ट में keywords का इस्तेमाल करे
·
image के alt tag में keywords का इस्तेमाल करे
·
H2 और H3 heading में keywords का इस्तेमाल करे
·
blog से सम्बंधित article को interlink करे
·
article के डिस्क्रिप्शन को ज्यादा से ज्यादा बड़ा लिखे
·
title को ज्यादा से ज्यादा बड़ा ना लिखे
·
image को upload करने से पहले optimize करके देख ले
·
website की loading speed तेज़ होनी चाहिए
Off Page SEO
· off page SEO में हमे अपनी website का प्रमोशन करना होता है
· इसके लिए आपको किसी और की website में जाकर उनकी पोस्ट के नीचे कमेंट करना होगा, ओर comment में अपनी website और blogger का link देना होगा | और इसके साथ साथ आपको social site पर भी अपने पोस्ट से related पेज बनाना होगा | इससे आपकी website और ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोग जानेंगे और उसमे visit करेंगे |
· off page SEO में हमे अपनी website का प्रमोशन करना होता है
· इसके लिए आपको किसी और की website में जाकर उनकी पोस्ट के नीचे कमेंट करना होगा, ओर comment में अपनी website और blogger का link देना होगा | और इसके साथ साथ आपको social site पर भी अपने पोस्ट से related पेज बनाना होगा | इससे आपकी website और ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोग जानेंगे और उसमे visit करेंगे |
off page seo केसे करे
offge SEO
1. off page SEO में social networking site का उपयोग प्रतिदिन बड़ते जा रहा
है |
2. आप अपने ब्लॉग को लोकप्रिय
बनाने के लये search engine सबमिसन का उपयोग करके भी traffic बड़ा सकते है |
3. जब भी आप ब्लॉग पर नये
पोस्ट को लिखते है , तो उस article को आर्टिकल पर जरुर पब्लिश करे
4. ब्लॉग comment करके भी आप
अपनी site पर traffic बड़ा सकते है
0 Comments
Thank you