Love problem
प्यार की समस्या
LOve problems |
The worst feeling in love when 3rd person enters in your relationship
प्यार में सबसे बुरा एहसास तब होता है जब 3 व्यक्ति आपके रिश्ते में प्रवेश करता है ।
इन्हें भी पड़े 👉
दोस्तों प्यार जहाँ एक खूबसूरत एहसास है ,और जितना प्यार खुशी देता है। उससे कई गुना इसमें दर्द भी मिलता है । प्यार में छोटी छोटी तकरार तो होती रहती है, और इन तकरारो से प्यार मजबूत भी होता है लेकिन अगर ये तकरार कुछ हद्द तक बढ़ जाती है, तो फिर सम्भालना मुश्किल भी होता है। और साथ ही ये फिर उतना दुखी भी हमे करता है ।
मेरे खुद के अनुभवों के अनुसार अगर हमारा पार्टनर हमे परेशान बेवजह करे या फिर छोटी - छोटी बातों में हमे परेशान करे , तो हमें उतना बुरा नही लगता क्योंकि हमें पता होता है कि हमारा पार्टनर हमे तंग करने के लिए ये सब कर रहा है । और हम उसकी बातों को ज्यादा सीरियस नही लेते है , और जायज भी है उन्हें सीरियस लेना भी नहीं चाहिए ।
परन्तु ज़िन्दगी में कुछ मोड़ ऐसे आते है जहाँ पर हम भले ही किसी को कितना चाहे पर अगर वहा पर दो लोगों के बीच कोई तीसरा आ जाता है। तो वह दर्द असहनीय होता है । उसे सहा नही जाता , अक्सर मैंने देखा है कुछ प्रेमी - प्रेमिका जब रिश्ते में होते है तो वह अपने प्रेमी/ प्रेमिका को पहले तो बहुत बड़ी बड़ी बातें करते है, उनसे प्यार के झूठे वादे करते है , बस कुछ पल की खुशी के लिए उनके दिल उनकी फिलिंग्स के साथ खेलते है और जब कोई तीसरा पर्सन उनके बीच आता है, या फिर यूँ कहे की जब वो किसी तीसरे इंसान से बाते करते है , और उनके साथ वक्त बीताते है , तो वो ये भूल जाते है कि ये सब बातें पहले भी वह किसी से कर चुके है, और किसी ऐसे इंसान का दिल तोड़ चुके है जिन्होंने उसे बेइंतिहा मोहब्बत की है, मैं ये नही कहती कि किसी और इंसान से बाते करना गलत है, लेकिन किसी के दिल के साथ उसकी जज़्बातों के साथ भी तो खेलना गलत है । और दोस्तो ये बात सच है कि आजकल मोहब्बत करना बहुत आसान हो चुका है पर सच्ची मोहब्बत पाना बहुत मुश्किल है , किसी इंसान का दिल तोड़ना उसके जज्बातों उसकी फ़िलिन्स के साथ खेलना बहुत बड़ा जुर्म है भले ही वह ये सब करके खुश हो जाएंगे लेकिन वो कहते है ना वक्त बहुत ताकतवर होता है और वक्त दिल को तोड़ने का हर एक हिसाब दे देता है।
तो दोस्तो इस पोस्ट को समाप्त करते हुए मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी की अगर आप किसी को दिल से चाहते है तो उसके प्यार की कद्र कीजिये उसका सम्मान कीजिये ,उसे वक्त दीजिए, कुछ गलतियां होती है तो उन्हें मिलकर एक दूसरे के साथ बात करके सुलझाए , ना की किसी तीसरे इंसान को बीच में ले आए अंत मे एक लाइन बोलती हूँ ।
सच्ची मोबब्बत तो एक ही इंसान से बार - बार होती है ,
जो हर किसी से हो जाये वो मोबब्बत कहाँ होती है ।
धन्यवाद
@adhurealfaaz
0 Comments
Thank you